Ravindra Jadeja riding horse in lockdown,  Pandya Brothers playing cricket in house
Ravindra Jadeja riding horse in lockdown, Pandya Brothers playing cricket in house Social Media
खेल

लॉकडाउन में जडेजा कर रहे घुड़सवारी, पांड्या ने बनाया घर को मैदान

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के सबसे चुस्त खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लॉकडाउन के दौरान अपने पसंदीदा शौक का मजा उठा रहे हैं। इस वक्त कोरोना महामारी के बीच 21 दिन के लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी अपने घर पर आराम कर रहे हैं, वहीं हार्दिक पांड्या ने अपने घर को क्रिकेट का मैदान बना कर उसी में क्रिकेट खेला, साथ ही लोगों से कहा कि घर में ही रहें।

रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

31 वर्षीय रविंद्र जडेजा भारत के सबसे चुस्त खिलाड़ी हैं, उन्होंने ट्विटर हैंडल पर घुड़सवारी करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे हर समय का पसंदीदा काम यही है, उनका यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है।

रविंद्र जडेजा जामनगर के पास अपने फॉर्म हाउस में घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं, जडेजा को घोड़ों का काफी शौक है और उनके फॉर्म हाउस पर 3 घोड़े मौजूद हैं, जिनका नाम गंगा, केशर और धनराज है।

पांड्या भाइयों ने घर को बनाया क्रिकेट का मैदान

कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिकेट खिलाड़ी घर पर रहकर अपना समय बिता रहे हैं, इसी बीच हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉलिंग कर रहे हैं और क्रुणाल पांड्या बैटिंग कर रहे हैं, वहीं पिता हिमांशु पांड्या और क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा फील्डिंग करती हुई नजर आ रही हैं।

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हम सभी लोगों से अपील करते हैं घर पर ही सुरक्षित रहें, बाहर ना निकले, घर पर भी मस्ती की जा सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT