Australia Women's Cricket Team
Australia Women's Cricket Team Social Media
खेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला अब महिला और पुरूष टीम को मिलेगी बराबर इनाम राशि

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। महिलाओं को बढ़ावा देने की पहल में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर एक फैसले से सबका दिल जीत लिया है, उन्होंने आने वाले ICC क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट के लिए बड़ा फैसला लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब महिला टीम हो या पुरूष टीम दोनों टीमों को बराबर इनाम राशि से सम्मानित करेगा। अगर टी20 टूर्नामेंट में मिलने वाली राशि की बात करें तो इसमें लगभग 11.4 करोड़ की इनामी राशि विजेता टीम को दी जानी है। अब अगर ऑस्ट्रेलिया की पुरूष या महिला टीम में से जो भी ये टूर्नामेंट जीतने में सफल होगा तो बिना किसी भेदभाव किये उनको एक जैसा इनाम दिया जायेगा और ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने वाला एक मात्र देश है, जिसने ऐसा फैसला लिया है। टी20 टूर्नामेंट की पुरूष और महिला टीम को मिलने वाली राशि बराबर नहीं होगी, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसमें अपनी ओर से धन राशि डालकर उसे बराबर कर इनाम देगा। ये उनके लिए अपना निजी फैसला है जो महिलाओं को बढ़ावा देने की अनूठी पहल है।

आईसीसी (ICC) ने भी बड़ाई थी इनामी राशि

सोमवार को हुई बैठक में ICC ने भी महिला वर्ग के लिए इनामी राशि में 320% की बढ़त का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद महिला क्रिकेट टीम को विजय होने पर 7.2 करोड़ रुपए का इनाम दिए जाना तय हुआ था, जो की पुरूष वर्ग से कम है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसमें अपनी तरफ से राशि जोड़ कर इसको पुरुष वर्ग के बराबर की राशि देने का एलान किया है।

आपको बताते चलें कि बाकि देशों में पुरूष वर्ग को 11.4 करोड़ रुपए इनामी राशि दी जाएगी, वही महिलाओं को 7.2 करोड़ की इनामी राशि से नवाज़ा जायेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की यह पहल महिला वर्ग की खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिहाज से सही सोच है, महिला और पुरूष वर्ग दोनों ही इस खेल में प्रचलित हैं और उनको एक जैसा सम्मान मिलना लाजमी है।

अब देखना ये है की जिस प्रकार ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला सामने आया है, इसको मद्दे नज़र रखते हुए कोइ और देश भी क्या ऐसे फैसले को लेकर पहल करेगा और अपनी महिला क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने और उन्हें बराबर का दर्जा देने का स्वागत करेगा?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT