क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में धोनी,टेस्ट में कोहली को दी कप्तानी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में धोनी,टेस्ट में कोहली को दी कप्तानी Ankit Dubey - RE
खेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में धोनी,टेस्ट में कोहली को दी कप्तानी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी वनडे टीम ऑफ द डेकेड का कप्तान बनाया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक की अपनी वनडे टीम का ऐलान किया, जिसमें कुल 3 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया। जिसमें धोनी को कप्तानी दी गई है, साथ ही विराट कोहली (VIrat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस वनडे टीम में जगह बनाई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी को लेकर कहा कि "उन्होंने भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, इस दशक के आखिर में वे बल्ले से अच्छा नहीं कर सके लेकिन, वह टीम इंडिया के गोल्डन पीरियड का हिस्सा है, उन्होंने 2011 में अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया को विश्व कप जिताया था। वे एक शानदार फिनिशर हैं, जिनका औसत 50 से ज्यादा रहा है, जिसमें वह 49 बार नॉटआउट भी रहे और 28 बार ऐसा हुआ जिसमें रनों का पीछा करते हुए नॉट आउट रहे हैं, इन सब मौकों पर भारत ने केवल तीन बार ही मैच गंवाए हैं, साथ ही विकेट कीपिंग की बात करें तो उन्होंने किसी भी गेंदबाज को निराश नहीं किया"।

MS Dhoni ODI Decade Captain elected by Cricket Australia

इस दशक की ODI टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, महेंद्र सिंह धोनी, राशिद खान, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड की बात करें, तो उसका कप्तान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को चुना है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए विराट कोहली को कप्तान चुना गया है। एलेस्टेयर कुक और डेविड वॉर्नर को इस टीम की सलामी जोड़ी के तौर पर जगह मिली है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस दशक की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT