Cricket Australia liked The plan of Super Series of Sourav Ganguly
Cricket Australia liked The plan of Super Series of Sourav Ganguly  Social Media
खेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भाया सौरव गांगुली का सुपर सीरीज प्लान

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स (Kevin Roberts) 4 देशों की वनडे सुपर सीरीज के लिए हामी भरते दिखे। वह बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के सुझाव को सही मानते हैं, लेकिन अभी उन्होंने इस बात को लेकर कोई भी वादा नहीं किया है, कुछ दिन पूर्व गांगुली ने कहा था, कि भारत 2021 से शुरू हो रही सालाना वनडे सीरीज में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और एक अन्य टीम के साथ भिड़ सकता है। माना जा सकता है कि, इस तरह 1 साल में एक टूर्नामेंट कराने की आईसीसी (ICC) की जो इच्छा थी, उसे रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

लंदन में हुई थी गांगुली की बैठक

लंदन में हुई बैठक में गांगुली ने इस सीरीज को लेकर बात रखी थी, जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि, इस मामले पर वे बातचीत के लिए तैयार हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की यह पहल अलग है, उनके संक्षिप्त कार्यकाल में ही कोलकाता में दिन-रात का टेस्ट मैच सफल हो सका है और जिसका नतीजा बेहद शानदार रहा। अब सुपर सीरीज का प्रस्ताव भी बहुत अच्छा है, सीईओ ने कहा कि, वह अगले महीने भारत और बांग्लादेश आकर भावी क्रिकेट कैलेंडर पर बातचीत करेंगे, वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से भावी कार्यक्रम के बारे में भी बात कर चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह कहा है कि, सौरव गांगुली की यह पहल अच्छी है, अब देखना यह है कि इस पर फैसला क्या हो पाता है, क्योंकि सभी की सहमति के बाद ही इस तरह की सीरीज संभव है, आज से पहले इस तरह के आयोजन काफी कम ही देखने को मिले हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT