क्रिकेट : Bangladesh ने Zimbabwe को 155 रन से पीटा
क्रिकेट : Bangladesh ने Zimbabwe को 155 रन से पीटा Social Media
खेल

क्रिकेट : Bangladesh ने Zimbabwe को 155 रन से पीटा

Author : News Agency

हरारे। सलामी बल्लेबाज लिटन दास (102) के शानदार शतक और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन (30 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे में शुक्रवार को 155 रन के बड़े अंतर से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर का यह 200वां मैच था लेकिन इस मैच में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।

बंगलादेश ने लिटन दास के 114 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से बने 102 रनों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 276 रन बनाए। जबकि जिम्बाब्वे की टीम 28.5 ओवर में मात्र 121 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे के लिए विकेटकीपर रेजिस चकाब्वा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। बंगलादेश के लिए उसके स्टार आल राउंडर शाकिब ने 9.5 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके। जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 16 रन जोड़कर गंवा दिए। लिटन को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

वहीँ बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया है। शाकिब ने विपक्षी टीम के कप्तान ब्रेंडन टेलर को आउट कर वनडे क्रिकेट में अपने 270 विकेट पूरे किए और वह अब अपनी टीम के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के नाम था जिन्होंने 218 मैचों में 269 विकेट चटकाए थे, शाकिब ने 270वां विकेट अपने 213वें वनडे मुकाबले में लिया। शाकिब ने यह कारनामा 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर किया। ब्रेंडन टेलर शाकिब की गेंद पर स्वीप लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगकर हवा में खड़ी हो गई। फाइन लेग पर मौजूद तस्कीन अहमद ने आसान सा कैच पकड़कर टेलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टेलर ने आउट होने से पहले 24 रन बनाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT