क्रिकेट: श्रेयस के शतक से जीती मुंबई, ग्रुप में टॉप पर
क्रिकेट: श्रेयस के शतक से जीती मुंबई, ग्रुप में टॉप पर Social Media
खेल

क्रिकेट: श्रेयस के शतक से जीती मुंबई, ग्रुप में टॉप पर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। कप्तान श्रेयस अय्यर (116) की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी मैच में शनिवार को राजस्थान को 67 रन से हरा कर शानदार जीत दर्ज की और ग्रुप में शीर्ष स्थान कायम रखा। श्रेयस के शतक की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान की टीम 42.2 ओवर में 252 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मुंबई की यह लगातार चौथी जीत है।

श्रेयस ने अपनी पारी में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 103 गेंदों पर 116 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 76 रन बनाए, जिन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। मैच में शार्दुल मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 50 रन देकर चार विकेट लिए। मजूमदार की नाबाद पारी और नंदी की शानदार गेंदबाजी से जीता बंगाल

बंगाल ने एलीट ग्रुप ई मुकाबले में जम्मू-कश्मीर पर 82 रन से बड़ी जीत हासिल की:

कप्तान अनुस्तुप मजूमदार (92) नाबाद पारी और ऑफ स्पिन गेंदबाज अर्नब नंदी (4/46) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने एलीट ग्रुप ई मुकाबले में जम्मू-कश्मीर पर 82 रन से बड़ी जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (99) से शानदार शुरुआत मिलने के बाद मजूमदार ने 12 चौकों की मदद से 84 गेंदों पर नाबाद 92 रनों की पारी खेल 50 ओवर में 368 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जबकि जम्मू-कश्मीर की टीम 45.3 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। बंगाल की तरफ से नंदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके।

मांकड की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत हाई स्कोरिंग मैच जीता सौराष्ट्र:

मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रेरक मांकड (174) की आतिशी पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने एलीट ग्रुप ई के हाई स्कोरिंग मैच में चंडीगढ़ को 62 रन से हरा दिया। मांकड़ ने 16 चौकों और छह छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर 174 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत सौराष्ट्र ने 50 ओवर में सात विकेट पर 388 रन बनाकर चंडीगढ़ को एक मुश्किल लक्ष्य दिया। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 326 रन पर ऑलआउट हो गई। चंडीगढ़ की तरफ से ओपनर अरसलान खान ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। सौराष्ट्र की यह चौथी जीत और चंडीगढ़ की पहली हार है। इस हार से चंडीगढ़ की उम्मीदों को झटका लगा है और वह ग्रुप में सौराष्ट्रा के बाद दूसरे स्थान पर है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT