दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

News Agency, राज एक्सप्रेस

लखनऊ। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुक़ाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास करेंगे।

अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को दाएं पैर की मांसपेशी में चोट लगी थी। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को फील्डिंग के दौरान हाथ में बारीक़ सा फ़ैक्चर हुआ है। उन्होंने इस मैच में 31 गेंदों पर 67 रन बनाए थे।

दो प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए रवींद्र जाडेजा (Ravindra Jadeja) और संजू सैमसन (Sanju Samson) समेत 18 सदस्यीय दल की घोषणा की थी।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT