COVID-19:ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज,  इंग्लैंड का दौरा रद्द
COVID-19:ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, इंग्लैंड का दौरा रद्द Social Media
खेल

COVID-19:ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, इंग्लैंड का दौरा रद्द

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए क्रिकेट जगत में कई सीरीज रद्द हो गई हैं। कल शाम भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज रद्द कर दी गई थी और अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मचों की वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन अब अगले दो मैच रद्द कर दिए गए हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के आगामी न्यूजीलैंड दौरे को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को न्यूजीलैंड सरकार ने सीमा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया था और कहा कि, ऑस्ट्रेलिया से देश में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखना होगा। यह नया प्रतिबंध रविवार मध्यरात्रि से लागू होगा।

टीम के खिलाड़ी लोकी फर्ग्यूसन को भी टीम से अलग किया

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लोकी फर्ग्यूसन को टीम से इसलिए अलग कर दिया गया क्योंकि उन्होंने गले में खराश की शिकायत टीम प्रबंधन से की थी। टीम प्रबंधन ने तुरंत उनका सैंपल जांच के लिए भेजा, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक आई नहीं है।

इससे पहले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह फिर से टीम के साथ जुड़ गए।

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी रद्द

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते श्रीलंका दौरा रद्द करने का फैसला ले लिया है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पी सारा ओवल मैदान पर चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही थी, इंग्लैंड को श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 मार्च से शुरू करनी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT