Eng vs Aus T20
Eng vs Aus T20 Social Media
खेल

तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया बना नंबर 1

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज पहले ही हार चुका था। 3 टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने लगातार ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मुकाबले हरा दिए थे और तीसरा मुकाबला हारकर सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर T20 रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया है, दूसरा मुकाबला जीतते ही इंग्लैंड ने यह मुकाम हासिल कर लिया था, लेकिन जल्दी इंग्लैंड से यह मुकाम छीन लिया गया है।

इंग्लैंड की थी पहले बल्लेबाजी

मंगलवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो की 55 रनों की पारी की मदद से 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जाम्पा ने इस मैच में 2 विकेट झटके, इस मुकाबले में नियमित कप्तान इयोन मॉर्गन चोटिल होने की वजह से मैच नहीं खेल सके, उनकी जगह पर मोईन अली ने कप्तानी संभाल रखी थी।

5 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

146 रनों का पीछा कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 146 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली, मार्श मैन ऑफ द मैच चुने गए, इसके अलावा जोस बटलर को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। हालांकि जोस बटलर तीसरे मुकाबले का हिस्सा नहीं थे। वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के चलते अंतिम मुकाबला नहीं खेल रहे थे। इस मैच के दौरान इंग्लैंड की हार का बड़ा कारण कप्तान और जोस बटलर का ना खेलना रहा।

जानकारी के लिए बता दें कि अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार 11 सितंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT