एआईबीए विश्व युवा मुक्केबाजी : पांच भारतीय मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में
एआईबीए विश्व युवा मुक्केबाजी : पांच भारतीय मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में Social Media
खेल

एआईबीए विश्व युवा मुक्केबाजी : पांच भारतीय मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारत के पांच मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पोलैंड के कील्स में चल रही एआईबीए विश्व युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता में क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। एशियायी जूनियर चैंपियन बिस्वामित्र चोंगथम ने 49 किग्रा वर्ग में खोस्रोशाही परविजि को 5-0 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बना ली मणिपुर के बिस्वामित्र के अलावा अंकित नरवाल, उत्तर प्रदेश के बॉक्सर विशाल गुप्ता (91) और हरियाणा के भिवानी के सचिन (56) ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

एशियाई युवा रजत विजेता हरियाणा के अंकित ने पोलैंड के मुक्केबाज ओलिवियर जमोजस्कि को 64 किग्रा वर्ग में 4-1 से पराजित किया। विशाल और सचिन ने क्रमश: क्रोएशिया के बोर्ना लंकारिक और कोलंबिया के जोस वाल्डेज को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में स्थान बनाया हैं। महिला वर्ग में गीतिका (48)ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए कजाकिस्तान की मुक्केबाज अरैलिम मरात को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी लेकिन निशा गुर्जर (64) को प्री क्वार्टर में लातविया की बेआट्रीज़ रोजेनटॉले से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा है।

रविवार को क्वार्टरफाइनल में पांच भारतीय महिला मुक्केबाज पूनम (57),अल्फिया पठान (+81), खुशी (81), गीतिका (48) और विंका (60) सेमीफाइनल में पहुंचने और देश के लिए एक पदक पक्का करने के इरादे से उतरेंगी जबकि आकाश गोरखा (60), मनीष (75), सुमित (69) और विनीत (81) पुरुष वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में उतरेंगे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT