सरकार के निर्देश: बिना दर्शक, बंद दरवाजों में हो आईपीएल
सरकार के निर्देश: बिना दर्शक, बंद दरवाजों में हो आईपीएल Social Media
खेल

सरकार के निर्देश: बिना दर्शक, बंद दरवाजों में हो आईपीएल

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। खेल मंत्रालय द्वारा बीसीसीआई सहित अन्य राष्ट्रीय महासंघों को यह निर्देश मिल चुके हैं कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बीच नहीं किया जाएगा। इस बार आईपीएल को बंद दरवाजों के बीच आयोजित किया जा सकता है। सरकार ने इसे लेकर साफ कर दिया कि बीसीसीआई अगर आईपीएल का आयोजन करता है तो उसे टूर्नामेंट को दर्शकों के बगैर ही करना होगा।

खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि, अगर कोई खेल है जिसे टाला नहीं जा सकता तो, उसे बंद दरवाजों के पीछे आयोजित करना होगा। यह सुनिश्चित करना होगा कि इसमें दर्शक मौजूद ना हों।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय महासंघोें को यह जानकारी दी गई है कि सभी दिशा-निर्देशों का सही तौर पर पालन किया जाए। हमने सभी सार्वजनिक सभाओं से बचने के लिए निर्देश दिए हैं अगर कोई खेल टूर्नामेंट का आयोजन होना है तो उसे बंद दरवाजों के पीछे करना होगा।

सरकार महामारी रोग अधिनियम (1857 की महामारी अधिनियम) के तहत इसका पालन कर सकती है।

बीसीसीआई उठाएगा सही कदम

अधिकारी ने जानकारी दी और आगे कहा कि बीसीसीआई खेल, अपने खिलाड़ियों, प्रशंसकों और लीग के हित में सर्वश्रेष्ठ संभव कदम उठाएगा। परिस्थितियां बदल रही हैं और बोर्ड का वास्तव में इस स्थिति पर नियंत्रण नहीं है। आगामी शनिवार को मुंबई में कार्यकारी परिषद की बैठक होनी है, जिस बैठक में परिषद को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अंतिम फैसला करना होगा।

विदेशी खिलाड़ियों का शामिल होना ऐसा हो सकता है संभव

भारत सरकार की ओर से वीजा को लेकर जारी निर्देश के बाद खिलाड़ी अब 15 अप्रैल तक आईपीएल में शामिल नहीं हो सकेंगे, उधर चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल से पहले तभी जुड़ सकते हैं, जब बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को सरकार से विशेष अनुमति दिलवाए।

उन्होंने कहा अधिकतर खिलाड़ी बिजनेस वीजा पर आईपीएल में खेलने आते हैं और उनके लिए इस वीजा के तहत आईपीएल में जोड़ना असंभव है। अगर वह शामिल होना चाहते हैं तो बीसीसीआई को उन्हें सरकार से विशेष अनुमति दिलवाकर शामिल कर सकती है।

इस मसले पर सरकार और बीसीसीआई को साथ मिलकर बातचीत कर अंतिम निर्णय निकालने होंगे, तभी विदेशी खिलाड़ियों का आईपीएल में शामिल होना संभव हो पाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT