सचिन तेंदुलकर की आईपीएल इलेवन के कप्तान बने हार्दिक पांड्या
सचिन तेंदुलकर की आईपीएल इलेवन के कप्तान बने हार्दिक पांड्या Social Media
खेल

सचिन तेंदुलकर की आईपीएल इलेवन के कप्तान बने हार्दिक पांड्या

News Agency

मुंबई। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को चुनकर अपनी बेस्ट इलेवन तैयार की है जिसका कप्तान उन्होंने आईपीएल विजेता टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है। सचिन ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में शिखर धवन और जोस बटलर को चुना है। सचिन ने केएल राहुल को नंबर तीन और हार्दिक पांड्या को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। सचिन ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान चुना है।

सचिन ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर को चुना है। वहीं, नंबर 6 पर इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को मौका दिया है। नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए खतरनाक फिनिशर दिनेश कार्तिक को चुना है और अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को सौंपी है। भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अफगानिस्तान के घातक लेग स्पिनर राशिद खान को चुना है। सचिन ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को बतौर तेज गेंदबाज चुना है।

सचिन तेंदुलकर द्वारा चुनी गई बेस्ट आईपीएल इलेवन : 1. शिखर धवन 2. जोस बटलर 3. केएल राहुल 4. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 5. डेविड मिलर 6. लियाम लिविंगस्टोन 7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 8. राशिद खान 9. जसप्रीत बुमराह 10. मोहम्मद शमी 11. युजवेंद्र चहल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT