वादे के मुताबिक हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिली नौकरी
वादे के मुताबिक हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिली नौकरी Social Media
खेल

वादे के मुताबिक हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिली नौकरी

News Agency

जालंधर। ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी शमशेर सिंह , हार्दिक सिंह, हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, वरुण कुमार ने मंगलवार पंजाब सरकार से उन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है। हॉकी खिलाड़ियों ने आज यहां प्रेसवार्ता में कहा कि ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पिछली सरकार ने उन्हें नौकरी देने की बात कही थी। इस संबंध में सरकार ने आफर लेटर तो जारी कर दिए थे, लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार से उम्मीद है कि वह हॉकी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द नौकरी से संबंधित नियुक्ति पत्र जारी करेगी।

खिलाड़ियों ने कहा कि जब सरकार ने आफर लेटर दिए थे, उस समय खिलाड़ियों ने अपना मेडिकल भी करवा लिया था, लेकिन उक्त सभी खिलाड़ी अभी तक नौकरी से वंचित हैं। उल्लेखनीय है कि ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पंजाब सरकार ने योग्यता के मुताबिक उक्त खिलाड़ियों को नौकरी देने की घोषणा की थी। इसके लिए बाकायदा खिलाड़ियों को जालंधर में पीएपी मुख्यालय में सम्मानित किया गया।

उसके बाद चंडीगढ़ में बुलाया गया, जहां तत्कालीन कैबिनेट मंत्री परगट सिंह की उपस्थिति में खिलाड़ियों को नौकरी के लिए आफर लेटर भी प्रदान किए गए थे। जब खिलाड़ियों को नौकरी देने की घोषणा की गई थी, तब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह थे। उसके बाद कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बने। फिर चुनाव हुए और श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आप सरकार बनी, लेकिन खिलाड़ियों को नौकरी नहीं दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT