बीसीसीआई को कर छूट मामले में ICC से मिला दिसम्बर तक का समय
बीसीसीआई को कर छूट मामले में ICC से मिला दिसम्बर तक का समय  Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

बीसीसीआई को कर छूट मामले में ICC से मिला दिसम्बर तक का समय

Author : Ankit Dubey

हाइलाइट्स:

  • आईसीसी बोर्ड ने बुधवार को बीसीसीआई को दिसम्बर तक का समय दिया

  • पिछले दो महीने में आईसीसी और बीसीसीआई के बीच ई-मेल के जरिये हुई बातचीत

राज एक्सप्रेस। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टी-20 विश्वकप 2021 और 2023 विश्व कप की मेजबानी को लेकर अपनी सरकार से कर छूट पाने के लिए समय सीमा दिसम्बर तक बढ़ा दी है।

आईसीसी बोर्ड ने बुधवार को बीसीसीआई को दिसम्बर तक का समय दिया

आईसीसी ने बीसीसीआई से विश्वकप के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट लेने को कहा था, लेकिन बोर्ड के 18 मई तक के निर्धारित समय तक नाकाम रहने के बाद आईसीसी ने भारत से विश्वकप की मेजबानी छीनने की धमकी दी थी लेकिन आईसीसी बोर्ड ने बुधवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी बैठक में बीसीसीआई को दिसम्बर तक की समय सीमा देने का फैसला किया जो सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाले भारतीय बोर्ड के लिए काफी राहत की बात है।

पिछले दो महीने में आईसीसी और बीसीसीआई के बीच ई-मेल के जरिये हुई बातचीत

पिछले दो महीने में आईसीसी और बीसीसीआई के बीच ई-मेल के जरिये हुई बातचीत में आईसीसी ने बीसीसीआई से 18 मई 2020 तक 'बिना किसी शर्त' पुष्टि देने को कहा था जबकि बीसीसीआई ने कोरोना वायरस कोविड-19 से आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए समय सीमा को 30 जून तक बढ़ाने की मांग की थी। बीसीसीआई की इस मांग को आईसीसी ने ठुकरा दिया था। लेकिन अब आईसीसी ने इस समय सीमा को बढ़ा दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT