ICC Test Ranking: विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन रहकर करेगे नए साल का आगाज
ICC Test Ranking: विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन रहकर करेगे नए साल का आगाज Social Media
खेल

ICC Ranking: विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन रहकर करेंगे साल का आगाज

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टॉप पर मौजूद हैं, वे इस साल सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब लेकर इस साल का अंत करेंगे और नए साल में प्रवेश करेंगे। विराट कोहली की रैंकिंग में 928 अंक हैं। इसमें वे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से 17 अंक की बढ़त पर हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 864 अंकों के साथ साल का अंत करेंगे। भारतीय टीम के मध्यक्रम की कमान संभालने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 791 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार रहे। साथ ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय टीम के उपकप्तान एक पयदान नीचे आ गए हैं और सातवें स्थान पर हैं।

पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद शतक और 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने अजिंक्य रहाणे की जगह ले ली है और वह छठे स्थान पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मौजूद हैं, यह उनके कैरियर का सबसे बेस्ट रैंकिंग है।

भारतीय टीम से अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 20 में ताबड़तोड़ दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 12वें और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 15वें नंबर पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिन्होंने अभी वनडे और T20 में वापसी की है, आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) है।

भारत के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे नंबर पर राज कर रहे हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) हैं।

फिलहाल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत 360 अंको के साथ टॉप पर मौजूद हैं, दूसरे नंबर पर 216 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT