IND vs SA : राहुल के नाबाद शतक से भारत मजबूत
IND vs SA : राहुल के नाबाद शतक से भारत मजबूत Social Media
खेल

IND vs SA : राहुल के नाबाद शतक से भारत मजबूत

News Agency, राज एक्सप्रेस

सेंचुरियन। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 122) के शानदार शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 90 ओवर में तीन विकेट पर 272 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने ठोस शुरुआत करते हुए लंच तक बिना कोई विकेट खोए 83 रन और चायकाल तक दो विकेट खोकर 157 रन बना लिए। भारत ने आखिरी सत्र में एक विकेट गंवाया और स्कोर को 272 रन तक पहुंचा दिया।

राहुल ने पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ बल्लेबाजी की और 248 गेंदों पर नाबाद 122 रन में 17 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल ने 123 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 60 रन, कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदों में चार चौकों के सहारे 35 रन और अजिंक्य रहाणे ने 81 गेंदों में आठ चौकों के सहारे नाबाद 40 रन बनाए।

भारत के तीनों विकेट दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी के हिस्से में गए। एनगिदी ने 17 ओवर में 45 रन देकर तीनों विकेट लिए। अन्य कोई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया। लोकेश राहुल ने लंच तक नाबाद 29 रन बनाए थे जबकि मयंक अग्रवाल ने नाबाद 46 रन बनाए थे। सुबह के सत्र में दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का पूरी कुशलता से सामना किया।

पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाने वाले भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाए लेकिन कप्तान विराट ने राहुल का अच्छा साथ दिया और दोनों स्कोर को चायकाल तक 157 रन तक ले गए। लंच के बाद मयंक अपने खाते में 14 रन जोड़कर लुंगी एनगिदी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। अम्पायर ने नॉट आउट दिया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने डीआरएस का सहारा लिया। अम्पायर को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एनगिदी ने अगली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को लेग साइड में पीटरसन के हाथों कैच करा दिया। पुजारा पहली गेंद पर आउट हो गए। मयंक ने 123 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 60 रन बनाए। चायकाल के समय राहुल 166 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 68 और विराट 54 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन बनाकर क्रीज पर थे।

चायकाल के बाद जमकर खेल रहे विराट अचानक अपनी एकाग्रता खो बैठे और एनगिदी की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाकर मुल्डर को कैच थमा बैठे। विराट चाहते तो इस गेंद को छोड़ भी सकते थे लेकिन उन्होंने अपना बल्ला लगाया और स्लिप में कैच थमा बैठे। विराट का विकेट 199 के स्कोर पर गिरा।

विराट का विकेट गिराने के बाद मैदान पर उतरे रहाणे ने काफी कुशलता के साथ बल्लेबाजी की और कुछ अच्छे चौके लगाए। खराब दौर से गुजर रहे रहाणे ने विश्वसनीय खेल दिखाया और राहुल का अच्छा साथ दिया। दोनों ने चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 73 रन जोड़ डाले हैं। इस बीच 99 रन पर कुछ समय गुजारने वाले राहुल ने चौका लगाकर अपना सातवां शतक पूरा किया। राहुल के शतक पूरा करते ही कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरे भारतीय खेमे ने अपनी जगह खड़े होकर तालियां बजाते हुए उनका अभिवादन किया।

एशिया से बाहर किसी टेस्ट मैच के पहले दिन शतक बनाने वाले राहुल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि मुरली विजय को हासिल थी। दक्षिण अफ्रीका ने 80 ओवर पूरे होने के बाद दूसरी नई गेंद ली लेकिन कोई भी गेंदबाज दोनों भारतीय बल्लेबाजों पर असर नहीं छोड़ पाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT