जयंत, नवदीप को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिली जगह
जयंत, नवदीप को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिली जगह Social Media
खेल

IND vs SA : जयंत, नवदीप को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिली जगह

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जयंत यादव और नवदीप सैनी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जयंत ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह ली है, जबकि नवदीप को मोहम्मद सिराज की जगह टीम से जोड़ा गया है।

ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन को कोरोना संक्रमित होने के बाद आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कहा, सुंदर को बुधवार को वनडे टीम के सदस्यों के साथ केपटाउन जाना था और 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में शामिल होना था। चयन समिति ने सुंदर की जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया है।

इसके अलावा समिति ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मोहम्मद सिराज के बैकअप के रूप में चुना है, जो हैम्स्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं। सिराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले दो मैच बोलैंड पार्क में 19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे, जबकि तीसरा मैच कैपटाउन के न्यूलैंडस में 23 जनवरी को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है : लोकेश राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर) युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT