IND Vs SL: मैच हुआ रद्द, बीसीसीआई का उड़ा मजाक, CAA पर नारेबाजी
IND Vs SL: मैच हुआ रद्द, बीसीसीआई का उड़ा मजाक, CAA पर नारेबाजी Social Media
खेल

IND Vs SL: मैच हुआ रद्द, बीसीसीआई का उड़ा मजाक, CAA पर नारेबाजी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला बारिश की बलि चढ़ गया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन मैच शुरू होने के पहले ही बारिश शुरु हो गई, करीब 1 घंटे तक चलने वाली बारिश में मैदान के साथ-साथ पिच पर भी गहरा असर हुआ। इसी कारण मैच को समय अनुसार रात 9:57 पर रद्द कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सभी यह बातें भी सामने आ रही हैं कि, पिच के कवर फटे हुए थे, जिसकी वजह से पानी पिच तक पहुंच गया और इसकी बड़ी आलोचना हो रही है।

बीसीसीआई की हो रही आलोचना

जब कल गुवाहाटी टी-20 मुकाबले के दौरान पानी गिरा तो वहां मैदान और पिच को सुखाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ग्राउंड स्टाफ ने पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर, प्रेस जैसे उपकरणों का उपयोग किया। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसकी वजह से बीसीसीआई (BCCI) की जमकर खिल्ली उड़ रही है, कहा जा रहा है कि भारत का इतना बड़ा क्रिकेट बोर्ड और सुविधाएं इतनी बदतर?

इन खराब व्यवस्थाओं के चलते पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) की जमकर आलोचना की है। गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण ने व्यवस्थाओं की आलोचना की और सवाल उठाए।

सीएए (CAA) को लेकर स्टेडियम में लगे नारे

जहां सारे दर्शक मैच के दौरान पानी गिरने से निराश थे, वहीं कुछ दर्शकों ने सीएए (CAA) को लेकर बवाल भी मचाया। स्टेडियम में कुछ लोगों ने इस को लेकर नारेबाजी की जिसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

सभी दर्शकों ने गाया वंदे मातरम

बारिश के कारण मैच समय अनुसार शुरू नहीं हो सका और कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की, लेकिन स्टेडियम में मौजूद हजारों की संख्या में दर्शकों ने एक साथ मिलकर वंदे मातरम गाना शुरू किया और भारतीय टीम का उत्साह वर्धन किया। जब दर्शकों की आवाज से पूरा स्टेडियम लबालब था। इसे लेकर बीसीसीआई ने भी ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। आप इसे देख सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT