IND vs NZ : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर वनडे में नंबर एक बना भारत
IND vs NZ : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर वनडे में नंबर एक बना भारत Social Media
खेल

IND vs NZ : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर वनडे में नंबर एक बना भारत

राज एक्सप्रेस, News Agency

इंदौर। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) के नायाब शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से रौंदकर वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाये। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर सिमट गयी।

रोहित और गिल ने भारत की जीत की नींव रखते हुए दोहरी शतकीय साझेदारी की। रोहित ने एकदिवसीय क्रिकेट में 1101 दिनों का सूखा खत्म करते हुए 85 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों के साथ 101 रन बनाये। दो मैच पहले दोहरा शतक जड़ने वाले गिल ने अपनी अद्भुत लय बरकरार रखते हुए 78 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। भारतीय पारी मध्य ओवरों में कई झटके लगने से लड़खड़ाई, जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों पर तीन चौकों एवं तीन छक्कों के साथ 54 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से डेवन कॉनवे ने शतक जड़ा, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल सका। कॉनवे ने अकेले संघर्ष करते हुए 100 गेंदों पर 12 चौकों और आठ छक्कों की बदौलत 138 रन बनाये, जबकि न्यूजीलैंड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 42 रन (हेनरी निकोल्स) रहा। यह रनों के मामले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है। भारत इस जीत के साथ आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गया।

न्यूजीलैंड ने एलेन का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया, हालांकि इसके बाद कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 106 रन की साझेदारी की जिसमें निकोल्स ने 42 रन का योगदान दिया। निकोल्स ने कुलदीप यादव का शिकार होने से पहले 40 गेंदें खेलकर तीन चौके और दो छक्के लगाये। निकोल्स का विकेट गिरने के बाद कॉनवे ने डैरिल मिचेल (24) के साथ भी तीसरे विकेट के लिये 78 रन जोड़े। कॉनवे ने 24वें ओवर में युज़वेंद्र चहल को लगातार दो छक्के जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड इस साझेदारी के दम पर मैच पर पकड़ बना रहा था, तभी भारत की मदद के लिये शार्दुल ठाकुर आगे आये। ठाकुर ने 10 गेंदों के अंदर मिचेल, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स का विकेट निकाला और पलक झपकते ही आधी कीवी टीम पवेलियन में थी।

कॉनवे ने अपना संघर्ष जारी रखा, लेकिन कुछ देर बाद वह भी उमरान मलिक की गेंद पर रोहित को कैच थमाकर पवेलियन लौट गये। न्यूजीलैंड को अंतिम 18 ओवर में 156 रन की दरकार थी और कीवी टीम का निचला क्रम दबाव में ढह गया। कुलदीप यादव ने माइकल ब्रेसवेल (26) और लोकी फर्ग्यूसन को आउट किया, जबकि युज़वेंद्र चहल ने जेकब डफी को आउट करने के बाद मिचेल सैंटनर (34) के रूप में न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट लिया। कुलदीप और ठाकुर ने कुल तीन-तीन सफलतायें हासिल कीं, जबकि चहल को दो विकेट हासिल हुए। पांड्या और उमरान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT