इंग्लैंड दौरे पर सीमित समय के लिए बायो-बबल में रहेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड दौरे पर सीमित समय के लिए बायो-बबल में रहेगी भारतीय टीम Social Media
खेल

इंग्लैंड दौरे पर सीमित समय के लिए बायो-बबल में रहेगी भारतीय टीम

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर सीमित समय के लिए बायो-बबल में रहेगी। समझा जाता है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद बायो-बबल प्रतिबंधों से मुक्त हो जाएगी, जो आईसीसी का एक बड़ा इवेंट है। भारतीय टेस्ट टीम के साथ गुरुवार को मुंबई से साउथम्प्टन के लिए रवाना होने वाले टीम के एक सदस्य ने मंगलवार को एक बयान में कहा, मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच सुरक्षित माहौल में खेले जाएंगे, लेकिन बायो-बबल में नहीं, जैसा कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आगामी टेस्ट श्रृंखला में होगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद हम बायो-बबल प्रतिबंधों से मुक्त हो जाएंगे। इंग्लैंड में बायो-बबल की कोई जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो हम चार अगस्त को टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बायो-बबल में प्रवेश करेंगे। इस बीच यह संभावना है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से ऐसी कोई आवश्यकता न होने के बावजूद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ समय बायो-बबल में जाना पड़ सकता है। समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने खिलाड़ियों के लिए ब्रिटेन से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बबल-टू-बबल ट्रांसफर की योजना बना रहा है, जहां आईपीएल 2021 के शेष मैच (31 मैच) खेले जाएंगे, जो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बायो-बबल में प्रवेश करने के कारण स्थगित कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT