INDvsNZ: अभ्यास मैच में फेल भारत के बल्लेबाज, केवल दो का चला बल्ला
INDvsNZ: अभ्यास मैच में फेल भारत के बल्लेबाज, केवल दो का चला बल्ला Social Media
खेल

INDvsNZ: अभ्यास मैच में फेल भारत के बल्लेबाज, केवल दो का चला बल्ला

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां टी-20 और वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच खेल रही है। अभ्यास मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी हल्का रहा। केवल दो बल्लेबाज ही अच्छा खेल सके बाकी सभी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। टीम से केवल चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अच्छी पारी खेली और भारत को 263 रनों तक पहुंचाया। चेतेश्वर पुजारा ने इस पारी में 93 रन बनाए जबकि हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने शानदार शतक लगाकर 101 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी का किया था फैसला

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहला विकेट बिना रन बनाए ही गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 1 रन बनाया। शानदार फॉर्म में चल रही शुभम गिल शून्य पर आउट हो गए। भारत ने मैच 5 रन पर तीन विकेट खो दिए थे, जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा 93 और बिहारी के 101 रन की मदद से भारतीय टीम 263 रन बना सकी। भारतीय टीम से चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।

ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी

भारतीय विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर हर जगह यही बात हो रही है कि उन्हें मौका नहीं मिलता, लेकिन एक बार फिर अभ्यास मैच में उन्होंने मौका गंवा दिया। उन्होंने केवल 10 गेंदों में 7 रन बनाए और पवेलियन लौट गए, एक बार फिर वे आलोचकों का शिकार बन चुके हैं। उन्हें ट्विटर पर ट्रोल भी किया जा रहा है। उनका फ्लॉप शो काफी दिनों से जारी है, जिसे लेकर फैंस अब दूसरे खिलाड़ी को मौका देने की बात कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT