IPL 2020 : दिल्ली ने राजस्थान को दी 185 की चुनौती
IPL 2020 : दिल्ली ने राजस्थान को दी 185 की चुनौती Social Media
खेल

IPL 2020 : दिल्ली ने राजस्थान को दी 185 की चुनौती

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। हेत्माएर और स्टॉयनिस के बाद निचले क्रम में अक्षर पटेल और हर्षद पटेल ने अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण शॉट खेलते हुए दिल्ली को शारजाह के छोटे मैदान पर लड़ने लायक स्कोर पर पहुंचा दिया। हेत्माएर ने 24 गेंदों पर 45 रन में एक चौका और पांच छक्के लगाए। स्टॉयनिस ने 30 गेंदों पर 39 रन में चार छक्के उड़ाए।

अक्षर ने आठ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन पनाये जबकि हर्षद ने 15 गेंदों में एक चौके के सहारे 16 रन बनाये। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाये। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 10 गेंदों पर 19 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

शिखर धवन और ऋषभ पंत पांच-पांच रन बनाकर आउट हुए। अय्यर और पंत रन आउट हुए। दिल्ली ने अपने चार विकेट 79 रन पर गंवा दिए थे लेकिन पहले स्टॉयनिस और फिर हेत्माएर ने टीम को संभाल लिया। दिल्ली के स्कोर में 14 अतिरिक्त रनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कार्तिक त्यागी, एंड्रयू ताई और राहुल तेवतिया को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने अंकित राजपूत और टॉम करेन की जगह एंड्रयू टाई तथा वरुण आरोन को शामिल किया है। एंड्रयू का आईपीएल में यह पहला मुकाबला था। दिल्ली ने इस मैच के लिए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया।

दोनों टीमें :

दिल्ली : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरॉन हेत्मायेर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, एनरिच नोत्र्जे।

राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाई, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और वरुण आरोन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT