IPL, CSK
IPL, CSK  Social Media
खेल

IPL: 13 सदस्यों को छोड़कर चेन्नई के सभी अभ्यास के लिए तैयार

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से दुबई में होने वाला है। जिसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब अभ्यास के लिए तैयार है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दो खिलाड़ी और 11 स्टाफ सदस्यों को कोरोना संक्रमण हुए था, लेकिन बाद में इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को अभ्यास करने का मौका मिला है। टीम के बाकी सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, अब वह अभ्यास करने शुरू कर सकते हैं। आईपीएल अब काफी करीब है और अभ्यास का मौका मिलने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी अच्छा महसूस कर रही है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने बताया

समाचार पत्र पीटीआई से बातचीत के दौरान सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने बताया कि अभ्यास आज से शुरू हो जाएगा। उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी नेगेटिव आया है, जिन का परीक्षण पॉजिटिव आया था उनका एकांतवास 14 दिन का रहेगा, इसके बाद फिर से परीक्षण किया जाएगा। चेन्नई टीम के दो खिलाड़ी और 11 सदस्यों को 14 दिन तक के एकांतवास में रहना होगा। जिसके बाद उनके दो परीक्षण किए जाएंगे, वह नेगेटिव आने के बाद ही वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह के टीम से जुड़ने को लेकर सीएसके के कार्यकारी अधिकारी ने कोई बात साफ नहीं की है। माना जा रहा है कि हरभजन सिंह इस बार आईपीएल से अपना नाम वापस ले सकते हैं। हरभजन सिंह की गैरमौजूदगी में सीएसके की टीम अन्य फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर, मिशेल सैंटनर का इस्तेमाल कर सकती है। जबकि भारतीय अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावला भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT