आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोत्र्जे पर कोरोना का खतरा
आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोत्र्जे पर कोरोना का खतरा Social Media
खेल

आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोत्र्जे पर कोरोना का खतरा

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीकी एवं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोत्र्जे पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। भारत पहुंचने पर नेगेटिव आने, फिर पॉजिटव हो जाने और अब फिर से नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह संदेह के घेरे में हैं, हालांकि उनका एक और टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। आईपीएल के पिछले 2020 सत्र में एनरिच नोत्र्जे के 16 मैचों में 22 विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स पिछले 13 सत्रों में पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी।

नोत्र्जे जब से भारत आए हैं तब से क्वारंटीन में हैं। फिलहाल उनमें कोरोना का किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है। आज उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अगर वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो सकती है, क्योंकि उसका अनुभवी आलराउंडर अक्षर पटेल पहले ही कोरोना से संक्रमित है और दिल्ली कैपिटल्स टीम के पिछले सत्र के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले मैच के दौरान अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे थे। यही वजह है कि पूरा आईपीएल का 14वां सत्र नहीं खेल पाएंगे।

अक्षर के अलावा मुंबई इंडियंस के स्काउट एवं विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के डैनियल सैम्स और देवदत्त पडिकल को भी कोरोना हुआ था, हालांकि पडिकल कोरोना नेगेटिव आने के बाद गत सात अप्रैल को टीम में शामिल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT