IPL : गिल का अर्धशतक, गुजरात का चुनौतीपूर्ण स्कोर
IPL : गिल का अर्धशतक, गुजरात का चुनौतीपूर्ण स्कोर Social Media
खेल

IPL : गिल का अर्धशतक, गुजरात का चुनौतीपूर्ण स्कोर

News Agency, राज एक्सप्रेस

पुणे। शुभमन गिल (84) की सर्वश्रेष्ठ पारी से गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात ने पहले ओवर में मैथ्यू वेड का विकेट गंवाया लेकिन गिल ने इसके बाद पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। शुभमन गिल ने आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।

शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 42 रन और हार्दिक पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। विजय शंकर ने 13 और हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 31 रन बनाए। शुभमन गिल ने फिर डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। डेविड मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया ने आठ गेंदों में 14 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 23 रन पर तीन विकेट और खलील अहमद ने 34 रन पर दो विकेट लिए।

गुजरात टाइटंस के दिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT