आईपीएल : पंजाब और राजस्थान दोनों के पास बिग हिटर, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
आईपीएल : पंजाब और राजस्थान दोनों के पास बिग हिटर, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद Social Media
खेल

आईपीएल : पंजाब और राजस्थान दोनों के पास बिग हिटर, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। पंजाब के पास राहुल (2020 सत्र में 670 रन), मयंक अग्रवाल (2020 सत्र में 424 रन) और क्रिस गेल जैसे आक्रमक बल्लेबाज हैं। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी वानखेड़े की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक होगा। राहुल और अग्रवाल ने 2020 में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी के बरकरार रहने की उम्मीद है।

टीम के पास इंग्लैंड के डेविड मलान, तमिलनाडु के एम शाहरूख खान और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरण जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं। टीम को बस अपने संयोजन को सही रखने की जरूरत है। शाहरूख को दीपक हुड्डा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह मिल सकती है और वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब शुरुआत से ही गेल को मौका देती है या नहीं जबकि उसने पिछले बार टीम का लगभग आधा सफर गुजर जाने के बाद गेल को मौका दिया था। गेल ने तब काफी आक्रामक बल्लेबाजी की थी। पंजाब टीम के पास गेल के अलावा वेस्ट इंडीज के एक और धुरंधर खिलाड़ी निकोलस पूरन मौजूद हैं। टीम अब इनका कैसे इस्तेमाल करती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

वहीँ राजस्थान रॉयल्स के पास भी संजू सैमसन , जोस बटलर , बेन स्टोक्स , डेविड मिलर , राहुल तेवतिया और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बिग हिटर मौजूद हैं। टीम को बस अपने संयोजन को सही रखने की जरूरत होगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT