IPL
IPL Social Media
खेल

IPL: राजस्थान रॉयल्स का जीत से आगाज, धोनी ने बताई हार की वजह

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आईपीएल के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 16 रनों से हरा दिया है। मैच के हीरो रहे संजू सैमसन, जिन्होंने मैच में धुआंधार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट खोकर 216 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में चेन्नई सुपर किंग की टीम 200 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भी 69 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की थी।

राजस्थान रॉयल्स ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 216 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया था। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लड़खड़ा गई, शुरुआती विकेट खोने के बाद डु प्लेसिस ने 72 रनों की पारी खेली बाद में धोनी और केदार जाधव ने टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी 29 और केदार जाधव 22 रनों की पारी टीम को 200 रन तक ही पहुंचा पाई और चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा।

धोनी ने बताई हार की वजह

धोनी ने मैच के बाद कहा कि जब 217 रनों का लक्ष्य हो तो हमें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है, जो हमें नहीं मिली, सैमसन और स्मिथ ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, उनके गेंदबाजों को भी श्रेय जाता है, उनके स्पिनरों ने बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखकर अच्छा काम किया, हमारे स्पिनरों ने बहुत अधिक फुल लेंथ गेंद करके गलती की, अगर हम उन्हें 200 रन पर रोक लेते तो यह अच्छा मैच होता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT