आईपीएल : अक्षर पटेल की जगह शम्स मुलानी, अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी
आईपीएल : अक्षर पटेल की जगह शम्स मुलानी, अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी Social Media
खेल

आईपीएल : अक्षर पटेल की जगह शम्स मुलानी, अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कोरोना प्रभावित आलराउंडर अक्षर पटेल की जगह अल्पकालीन समय के लिए शम्स मुलानी को अनुबंधित किया है जबकि चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी को अनुबंधित किया है। मुलानी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। वीवो आईपीएल के नियम 6.1 (सी ) के तहत फ्रैंचाइजी को कम समय के लिए मूल टीम के सदस्य की जगह किसी खिलाड़ी को रखने की अनुमति है। मुलानी तब तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहेंगे जब तक अक्षर पूरी तरह उबर नहीं जाते और उन्हें टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल जाती।

मुलानी घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब तक वह 10 प्रथम श्रेणी, 30 लिस्ट ए और 25 टी 20 मैच खेल चुके हैं। वह पहली बार वीवो आईपीएल में उतरेंगे लेकिन एक बार जब वह दिल्ली कैपिटल्स छोड़ेंगे तो इस सत्र में उन्हें किसी और आईपीएल टीम की तरफ से खेलने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

इस बीच दिल्ली टीम ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह अनिरुद्ध जोशी को शेष सत्र के लिए अनुबंधित किया है। अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ हाल में पहले वनडे में फील्डिंग करते समय बाएं कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद वह पूरे आईपीएल से बाहर हो गए। जोशी मध्य क्रम के बल्लेबाज और एक ऑफ स्पिनर हैं। दिल्ली उनकी तीसरी आईपीएल टीम होगी। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब तक 17 लिस्ट ए तथा 22 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT