IPL, BCCI President Sourav Ganguly
IPL, BCCI President Sourav Ganguly  Social Media
खेल

आईपीएल से पहले सौरव गांगुली ने किया शारजाह मैदान का दौरा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस वक्त दुबई में मौजूद हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले सौरव गांगुली दुबई पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने आईपीएल से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी निगरानी रखी। 19 सितंबर से शुरू होने वाले इस आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली ने शारजाह मैदान का दौरा किया, इस स्टेडियम में कई तरह के नए बदलाव किए गए हैं जिसकी सौरव गांगुली ने सराहना की है। इस बार आईपीएल की मेजबानी, दुबई, अबू धाबी और शारजाह में की जा रही है। शारजाह में इस बार आईपीएल के 12 मुकाबले खेले जाएंगे।

सौरव गांगुली ने दौरा करने के बाद दिया बयान

सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सौरव गांगुली ने कहा कि युवा खिलाड़ी, इस क्रिकेट मैदान में खेलने को लेकर उत्सुक हैं, जहां सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। जानकारी के लिए बता दें कि शारजाह स्टेडियम में बड़े पैमाने पर रिनोवेशन का काम किया गया है। जिसमें कई कृत्रिम छत लगाना, रॉयल सुइट को अपग्रेड करना के अलावा कमेंट्री बॉक्स और वीआईपएल हॉस्पिटेलिटी बॉक्स को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते नए नियमों के अनुसार तैयार किया गया है।

आपको बता दें कि इस दौरे के दौरान सौरव गांगुली के साथ आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, पूर्व आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला और आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन भी मौजूद थे। इस के साथ ही बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, बीसीसीआई संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और मुबासिर उस्मानी के अलावा एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के महाप्रबंधक भी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT