आईपीएल : आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट कोहली को फटकार
आईपीएल : आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट कोहली को फटकार Social Media
खेल

आईपीएल : आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट कोहली को फटकार

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को यहां बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी वेंगलिल नारायण कुट्टी ने फटकार लगाई है।

विराट कोहली पर आचार संहिता के लेवल 1 के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का आरोप लगा है, जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदान के उपकरण या फिक्सचर और अन्य चीजों के दुरुपयोग से संबंधित है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का निर्णय ही अंतिम और मान्य होता है।

उल्लेखनीय है कि जेसन होल्डर की गेंद पर 33 रन पर आउट होने के बाद विराट कोहली की एक विज्ञापन कुशन के साथ-साथ डगआउट में रखी एक कुर्सी को मारने की हरकत टीवी कैमरों में कैद हो गई थी। वर्ष 2016 में आरसीबी के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गौतम गंभीर ने भी इसी तरह हरकत की थी, जिसके बाद उन पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।

विराट कोहली ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने की बात मानी है। इस कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कोई भी खिलाड़ी को मैदान के किसी भी चीज को नुकसान पहुंचने का कोई अधिकार नहीं है। हालाँकि इस रोमंचार मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से हरा कर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। वहीँ ग्लेन मैक्सवेल (59) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT