पहली पारी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था : संजू सैमसन
पहली पारी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था : संजू सैमसन Social Media
खेल

पहली पारी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था : संजू सैमसन

Author : News Agency

शारजाह। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने यहां मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल (IPL) मैच में हार के बाद कहा कि पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण विकेट था। अबू धाबी (Abu Dhabi) से आकर शारजाह (Sharjah) में खेलना एक बड़ा अंतर था।

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के बाद कहा, '' बल्लेबाजों को ज्यादा दोष नहीं दे सकते, लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। अबू धाबी का विकेट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी विकेटों में से एक था। शारजाह में उस तरीके से खेलना मुश्किल था। अभी थोड़ा असमंजस में हैं, हमें कुछ समय निकालने की जरूरत है और फिर अगले मैच के बारे में सोचना चाहिए। हम निश्चित तौर पर अगले मैच में बेहतर क्रिकेट खेलना चाहेंगे। हम जानते थे कि वे मजबूत होकर आएंगे। वे पहले पावरप्ले में रन-रेट बढ़ाना चाहते थे। दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में विकेट थोड़ा बेहतर था, लेकिन उन्होंने सच में अच्छी बल्लेबाजी की।"

इस बड़ी जीत के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स इस दौड़ से बाहर हो गया है। बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के कारण मुंबई इंडियंस के नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है। पारी के 11.4 ओवर शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद उसका नेट रन रेट -0.048 हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT