एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने के मामले में जडेजा ने की गेल की बराबरी
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने के मामले में जडेजा ने की गेल की बराबरी Social Media
खेल

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने के मामले में जडेजा ने की गेल की बराबरी

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। जडेजा ने हर्षल पटेल के खिलाफ 20वें ओवर में 5 छक्के जड़े। इसी के साथ जडेजा आईपीएल के एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले राहुल तेवतिया और क्रिस गेल ये कारनामा कर चुके हैं। यही नहीं, जडेजा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बटोरने वाले संयुक्त रुप से दूसरे खिलाड़ी बन गए। गेल ने आईपीएल 2011 में एक ही ओवर में 36 रन अपने बल्ले से बनाए थे। जडेजा चेन्नई की ओर से आईपीएल में लगातार 4 छकके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

चेन्नई की ओर से 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने जडेजा :

जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से टी 20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो (127) और आर अश्विन (120) ये उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। यही नहीं, जडेजा ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। जडेजा ने आरसीबी के 23 बल्लेबाजों को आउट किया है। इस लिस्ट में हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और संदीप शर्मा का नाम भी शामिल हैं। तीनों गेंदबाजों ने भी आरसीबी के खिलाफ 23 विकेट झटके हैं।

छक्कों का दोहरा शतक जडऩे वाले चौथे भारतीय बने रैना :

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने बैंगलोर के खिलाफ 24 रन की पारी में 3 छक्के लगाए। रैना ने इस दौरान आईपीएल में अपने छक्कों का दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। रैना इस टी20 लीग में यह उपलब्धि हासिल करने वाले ओवरऑल 7वें जबकि बतौर भारतीय चौथे बल्लेबाज हैं। भारत की ओर से आईपीएल में 200 या इससे अधिक सिक्स जड़ने वालों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के विराट कोहली शामिल हैं। आईपीएल में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 137 मैचों में 354 छक्के जड़े हैं वहीं एबी डि विलियर्स के नाम 240 सिक्स दर्ज है। धोनी ने 209 मैचों में 217 जबकि कोहली ने 197 मैचों में 204 छक्के लगाए हैं। रैना के 198 मैचों में 202 छक्के हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT