टी-20 विश्व कप में कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं केन विलियमसन
टी-20 विश्व कप में कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं केन विलियमसन Social Media
खेल

टी-20 विश्व कप में कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं केन विलियमसन

Author : News Agency

शारजाह। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मौजूदा आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चोट की वजह से विलियमसन को कुछ मैचों से आराम दिया जा सकता है।

स्टीड ने यहां गुरुवार को एक बयान में कहा, ''हम विलियमसन को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। हम अभी भी यह उम्मीद लेकर चल रहे हैं कि अगर उन्हें पर्याप्त आराम दिया जाए तो वह खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें कुछ मैचों से बाहर भी रखा जा सकता है। उनका टीम में होना न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वह न केवल टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं, बल्कि जुझारू कप्तान भी हैं।"

कोच ने कहा, '' विलियमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें खुद अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत है, लेकिन उनकी हैमस्ट्रिंग और कोहनी की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो टीम की पहले टी-20 विश्व कप खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। टीम प्रबंधन अच्छी तरह से उनकी चोट की निगरानी करेगा। उनका वर्कलोड कम करने के लिए उन्हें टी-20 विश्व कप के कुछ मैचों से आराम भी दिया जा सकता है।"

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भारत को हरा कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) जीतने वाले न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी विश्व कप खिताब नहीं जीता है। इस बार बेशक उनके पास कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जो उनके इस सूखे को खत्म कर सकते हैं, लेकिन यहां जरूरी यह है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहें और बेहतर प्रदर्शन करें। विलियमसन की बात करें तो वह पूरी तरह फिट न होने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के आखिरी आईपीएल लीग मैच में भी नहीं खेले थे। वहीं बीते बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी वह मैदान पर नहीं उतरे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT