CM Gautam and Abrar Kazi
CM Gautam and Abrar Kazi Social Media
खेल

केपीएल सट्टेबाजों की खैर नहीं, रहना होगा पुलिस गिरफ्त में

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। केपीएल (KPL) सट्टेबाजी में गिरफ्तार हुए खिलाड़ी सीएम गौतम और अबरार काजी, अब चैन की सांस नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उन्हें अब पुलिस हिरासत में रखा जाएगा, उनकी जमानत को खारिज कर दिया गया है। सट्टेबाजी से जुड़े बाकी लोगों के लिए राहत की खबर है, उन्हें जमानत मिल गई है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को प्रदान की है।

केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने पत्रकारों को बताया कि काजी और गौतम को पुलिस की हिरासत में ही रहना होगा। उन्होंने कहा कि, इस सट्टेबाजी मामले में दूसरे जो भी आरोपी हैं उनको जमानत दी गई है।

अबरार काजी और गौतम को नवंबर महीने में 7 तारीख़ को भारतीय अपराध संहिता आईपीसी की धारा 420 के तहत पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था, हरियाणा के रहने वाले सट्टेबाज सय्यम को भी नवंबर माह में 11 तारीख़ को गिरफ्तार किया गया था। जिन आरोपियों को जमानत मिली है वो बेंगलुरू ब्लास्टर्स के निशांत सिंह शेखावत, विश्वनाथन और उनके गेंदबाजी कोच वीनू प्रसाद हैं, साथ ही बलारी टस्कर्स के भुवनेश बाफ्ना की भी जमानत हुई है।

कुलदीप जैन के मुताबिक

पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने बताया कि "पुलिस ने अभिमन्यु मिथुन को जांच के लिए समन भेजा है या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं है, हमने सट्टेबाजी से जुड़े कई खिलाड़ियों और अधिकारियों को समन भेजा है और हमारी जांच जारी है"।

अब देखना यह है कि केपीएल सट्टेबाजी का यह खेल आगे क्या मोड़ लेता है। कौन अपराधी साबित होता है और कौन इस सट्टेबाजी के मामले से बाहर निकल पाता है, फिलहाल तो सीएम गौतम और अबरार काजी को पुलिस की गिरफ्त में रहना होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT