Kusal Perera चोट के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से बाहर
Kusal Perera चोट के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से बाहर Social Media
खेल

Kusal Perera चोट के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से बाहर

Author : News Agency

कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा (Kusal Perera) कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार (Sri Lanka) को इसकी पुष्टि की है। कुशल परेरा (Kusal Perera) के बाहर होने का मतलब है कि श्रीलंका (Sri Lanka) अपनी पहली पसंद के विकेटकीपर के बिना सीरीज खेलेगी। परेरा के विकल्प में श्रीलंका (Sri Lanka) के पास निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) मौजूद हैं जिन्हें इंग्लैंड (England) के हालिया दौरे पर बायो-बबल (Bio-Bubble) उल्लंघन के बाद निलंबित किया गया था।

इसके अलावा मई में बंगलादेश (Bangladesh) में वनडे पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) भी गुरुवार को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगने के कारण वनडे श्रृंखला से चूक जाएंगे। श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट ने एक बयान में कहा, '' कुशल परेरा (Kusal Perera) चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान उनके दाहिने कंधे में मोच आ गई है। तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) के कल आयोजित एक अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने में मोच आ गई है। बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।"

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका (Sri Lanka) और भारत के बीच छह मैचों की सीमित ओवर श्रृंखला 18 जुलाई को शुरू होगी। पहले तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे और बाद में तीन टी-20 मुकाबले होंगे। श्रीलंका (Sri Lanka) ने दोनों श्रृंखलाओं के लिए अभी तक पूरी टीम घोषित नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT