कोरोना के चलते किर्गियोस ने यूएस ओपन से नाम वापस लिया
कोरोना के चलते किर्गियोस ने यूएस ओपन से नाम वापस लिया Social Media
खेल

US Open : कोरोना के चलते किर्गियोस ने यूएस ओपन से नाम वापस लिया

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण इस महीने होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।

यूएस ओपन का आयोजन इस महीने 31 तारीख से होना है लेकिन अमेरिका में कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव होने और इसके कठिन प्रटोकॉल के कारण कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने से कतरा रहे हैं।

किर्गियोस ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा, ''मैं इस साल यूएस ओपन में नहीं खेलूंगा। मुझे इसका काफी दुख है। लेकिन मैं अपने ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और कोरोना के कारण जान गंवाने वाले हजारों अमेरिकी लोगों के लिए इससे हट रहा हूं।"

किर्गियोस से पहले विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और चीन की शीर्ष महिला खिलाड़ी वांग कियांग ने भी यूएस ओपन से हटने का फैसला किया था।

बार्टी के यूएस ओपन के हटने के फैसले के कुछ दिन बाद पूर्व ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के ग्रैंड स्लेम विजेता ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा था कि अभी कुछ और बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव है और यहां अब तक 45 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 150000 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हुई है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT