मॉर्गन व मैकुलम को केकेआर से पड़ सकती है फटकार
मॉर्गन व मैकुलम को केकेआर से पड़ सकती है फटकार Social Media
खेल

मॉर्गन व मैकुलम को केकेआर से पड़ सकती है फटकार

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। आईपीएल के कुछ दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों की ओर से बीते कुछ समय पहले किए गए ट्वीट्स उनके लिए परेशान का सबब बन सकते हैं। समझा जाता है कि इयोन मोर्गन और ब्रेंडन मैकुलम को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से फटकार पड़ सकती है, क्योंकि यह सामने आया है कि इयोन मोर्गन समेत दो अंग्रेजी खिलाड़ियों और ब्रेंडन मैकुलम ने ट्वीट के जरिए भारतीय लहजे का मजाक उड़ाया था।

जानकारी के मुताबिक 2018 के ट्वीटर पर एक-दूसरे को जवाब देते हुउ इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भारतीय प्रशंसकों का मजाक उड़ाने के लिए सर शब्द का इस्तेमाल किया था। बाद में दोनों ही ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिल गए थे। इसमें शामिल कुछ लोगों ने तो जाहिर तौर पर ट्वीट्स को हटा दिया है, लेकिन उनके यह ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट पहले ही सामने आ चुके हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा हैं कि, हमें इस समय इस मामले की पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिससे हम इस पर कोई टिप्पणी कर सकें। हमें किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। मैं फिर से दोहराता हूं कि कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी किसी भी प्रकार के भेदभाव के लिए शून्य सहनशीलता नीति अपनाता है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT