तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच होगा मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला
तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच होगा मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला Social Media
खेल

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच होगा मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला

Author : News Agency

नई दिल्ली। दक्षिण भारत की दो टीमों तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच सोमवार को यहां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 खिताब के लिए भिड़ंत होगी। दोनों टीमों ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत कर फाइनल में प्रवेश किया है। सुबह खेले गए पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने हैदराबाद को तकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हराया, जबकि दोपहर को हुए दूसरे सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक ने विदर्भ को चार रन से शिकस्त दी।

तमिलनाडु की तरफ से जहां सरवन कुमार जीत के हीरो रहे, वहीं कर्नाटक की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहन कदम और कप्तान मनीष पांडे ने जीत में अहम भूमिका निभाई। सरवन कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के पांच विकेट चटके। उन्होंने पूरे टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज कर हैदराबाद की बल्लेबाजी की बखियां उधेड़ दीं। उन्होंने 3.3 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही तमिलनाडु ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट कर दिया और जवाब में कप्तान विजय शंकर की 43 और साई सुदर्शन की 34 रन की पारी की बदौलत 14.2 ओवर में दो विकेट पर 92 रन बना कर मैच जीत लिया।

दूसरी ओर कर्नाटक की जीत में रोहन कदम और मनीष पांडे की भूमिका अहम रही, जिन्होंने क्रमश: 87 रन और 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 132 रन की साझेदारी ने टीम को 176 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कर्नाटक हालांकि स्कोर डिफेंड करते हुए थोड़ा डगमगाया, लेकिन अंत में उसने चार रन से मुकाबला जीता और फाइनल में प्रवेश किया।

दोनों टीमें अब दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों 2019-20 संस्करण के फाइनल में भिड़ीं थी, जिसमें कर्नाटक ने तमिलनाडु को हरा कर अपने खिताब को डिफेंड किया था। कर्नाटक 2018-19 संस्करण का भी चैंपियन था। इस बार तमिलनाडु अपना खिताब डिफेंड करना चाहेगा। दो बार के विजेता तमिलनाडु ने पिछले संस्करण 2020-21 में बड़ौदा को हराया था। तमिलनाडु जहां चौथी बार, वहीं कर्नाटक तीसरी बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगा। तमिलनाडु ने प्रतियोगिता का सबसे पहला 2006-07 और पिछला 2020-21 संस्करण जीता था, जबकि 2019-20 में वह उप विजेता रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT