नीरज चोपड़ा पुरुष भाला फेंक के फाइनल में
नीरज चोपड़ा पुरुष भाला फेंक के फाइनल में Social Media
खेल

नीरज चोपड़ा पुरुष भाला फेंक के फाइनल में

Author : News Agency

टोक्यो। 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने टोक्यो ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया है। उन्होंने यहां बुधवार को क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में 86.65 मीटर के थ्रो के साथ सीधे क्वालीफिकेशन से पुरुषों के भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उल्लेखनीय है कि फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए योग्यता चिन्ह 83.50 रखा गया।

शिवपाल सिंह पुरुष भाला फेंक के फाइनल में पहुंचने में नाकाम :

भारतीय भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह (Shivpal Singh) यहां बुधवार को क्वालीफिकेशन राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पुरुषों के भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। इसी के साथ उनका टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का सफर भी खत्म हो गया। शिवपाल सिंह (Shivpal Singh) अपने तीनों प्रयासों में 80 के चिन्ह पर भी नहीं पहुंच पाए। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 76.40 का रहा, जो क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त साबित नहीं रहा। तीनों प्रयासों में क्रमश: 76.40, 74.80 और 74.81 मीटर के थ्रो के साथ वह ग्रुप बी में 12वें स्थान पर रहे।

कनाडा को हरा कर वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में रूस :

टोक्यो ओलंपिक खेलों में यहां पुरुष वॉलीबॉल के क्वार्टर फाइनल में रूस ने कनाडा को हरा दिया। रूस ने कनाडा को 3-0 (25:21, 30:28, 25:22) से हराया। सेमीफाइनल में रूसी टीम के प्रतिद्वंद्वी का फैसला जापान और ब्राजील की राष्ट्रीय टीमों के बीच होने वाले मैच में होगा। सेमीफाइनल मैच 5 अगस्त को होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT