सेमीफ़ाइनल की दौड़ मे आगे बने रहने के लिए बड़ी जीत की उम्मीद के साथ खेलेगा न्यूजीलैंड
सेमीफ़ाइनल की दौड़ मे आगे बने रहने के लिए बड़ी जीत की उम्मीद के साथ खेलेगा न्यूजीलैंड Social Media
खेल

सेमीफ़ाइनल की दौड़ मे आगे बने रहने के लिए बड़ी जीत की उम्मीद के साथ खेलेगा न्यूजीलैंड

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

शारजाह। सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप-2 में काफ़ी कशमकश चली रही है। ऐसे में मामला नेट रन रेट और भारतीय द्रष्टिकोण से न्यूजीलैंड की एक हार पर काफ़ी हद तक टिका हुआ है। तो वहीं नामीबिया के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड एक बड़ी जीत दर्ज करके अपने नेट रेन रेट को और ज्यादा बेहतर करना चाहेगा। न्यूजीलैंड यह बिल्कुल नहीं चाहेगा कि आने वाले दो मैचों में वह किसी तरीक़े की ग़लती करे। न्यूजीलैंड को ग्रुप गेम के अंतिम 3 मैच 5 दिनों के भीतर खेलने हैं जो यूएई की परिस्थितियों में एक मुश्किल काम है। यहां दोपहर को जिस तरीके की गर्मी होती है, वह खिलाड़ियों के लिए और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी करती हैं।

जैसे ही भारत ने अफग़़ानिस्तान को हराया न्यूजीलैंड के लिए आने वाले मैचों में दबाव और भी बढ़ गया। खास कर के स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने जिस तरीक़े का दबाव बनाया, उससे न्यूजीलैंड की टीम अपने आने वाले मैचों के लिए जरूर सतर्क हो गई होगी। वहीं उस मैच के अंतिम क्षणों में लीस्क ने जिस करह से कुछ बड़े शॉट्स लगाए उसने जीत के अंतर को कम कर दिया, जिसका प्रभाव नेट रन रेट पर पड़ा।

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ नामीबिया ने भी बढ़िया बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था। नामीबिया का अब तक इस विश्व कप में सफऱ काफ़ी शानदार रहा है। सुपर 12 में वह अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्कॉलैंड को चकमा दे चुकी है। उन्होंने विश्व कप में प्रवेश करने के लिए आयरलैंड जैसी टीम को हरा कर इस स्टेज पर पहुंची थी।

कुल मिला कर न्यूजीलैंड की टीम इस बार उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी जैसे उन्होंने भारत के खिलाफ किया था। पिछले मैच में जिस अंदाज से मार्टिन गुप्टिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की उसके बाद से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में थोड़े ठहराव की उम्मीद थी। गुप्टिल का यह फ़ॉर्म ऐसी परिस्थिति में आया, जब उनकी टीम मुश्किल में थी।

केन विलियम्स ने भारत के खिलाफ मैच में अपनी बल्लेबाजी के दौरान बढ़िया लय दिखाई थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 37 गेंदों में 40 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। डेविड वीसा ने भी अपने बल्लेबाजी से इस विश्व कप में नामीबिया के लिए काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT