बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने माना निकट भविष्य में क्रिकेट पर खतरा
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने माना निकट भविष्य में क्रिकेट पर खतरा Social Media
खेल

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने माना निकट भविष्य में क्रिकेट पर खतरा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने खेल जगत को शांत कर दिया है, तमाम बड़े-बड़े खेल आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं। भारत में होने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुछ देशों में खाली स्टेडियम में खेल आयोजन जैसे-तैसे संपन्न हो रहे हैं, जर्मनी में प्रीमियम फुटबॉल लीग को मई में कराने की बात सामने आ रही हैं। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आईपीएल को लेकर कहा है कि हाल फिलहाल क्रिकेट होना संभव नजर नहीं आता।

फिलहाल स्थिति क्रिकेट को लेकर अनुकूल नहीं

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जर्मनी और भारत की सोशल रियालिटी काफी अलग है। उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल कोई क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। उनका मानना है कि इसके कई कारण हैं। गांगुली द्वारा कहा गया कि मौजूदा हालात देखते हुए जब लोगों की जिंदगी पर बन आई है, तो खेल की बात करने के बारे में हम सोच नहीं सकते।

इससे पहले भी खिलाड़ियों ने दिया था बयान

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी इस मामले को लेकर सौरव गांगुली का समर्थन किया है। हरभजन सिंह इससे पहले यह कह चुके थे कि खाली मैदान में आईपीएल होना चाहिए, लेकिन अब वह अपने बयान से पलट गए और उनका मानना है कि आईपीएल के दौरान खूब भीड़ इकट्ठी होती है, जिसके चलते दिक्कत हो सकती है। जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आती, तब तक क्रिकेट नहीं होना चाहिए। हरभजन सिंह के हिसाब से अगर खाली स्टेडियम में भी मैच होते हैं, तो भी खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण आ सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने T20 विश्व कप पर दी थी यह राय

इससे पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी T20 विश्व कप को लेकर कहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को अदला-बदली कर लेनी चाहिए। इस साल T20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है, लेकिन इस पर कोरोना वायरस के चलते खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस पर सुनील गावस्कर ने कहा था कि फिलहाल इसको भारत में स्थानांतरित कर देना चाहिए और भारत में होने वाला 2021 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में कराया जाना चाहिए, इससे दोनों देशों की समस्या हल हो सकती है। यह बयान सुनील गावस्कर ने इसलिए दिया था, क्योंकि सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया में बाहर से आने वाले लोग प्रतिबंधित हैं और टी-20 विश्व कप अक्टूबर में होने वाला है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT