भारत के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर कोई संदेह नहीं : कार्तिक
भारत के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर कोई संदेह नहीं : कार्तिक Social Media
खेल

भारत के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर कोई संदेह नहीं : कार्तिक

Author : News Agency

मुंबई। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें भारत के आगामी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने को लेकर कोई संदेह नहीं है। दिनेश ने बुधवार को स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ' गेम प्लान ' पर बातचीत के दौरान कहा, '' मुझे लगता है कि हमें टी-20 क्रिकेट खेलते हुए 14 साल हो गए हैं, इसलिए हमारे पास टीम में टी-20 क्रिकेट का काफी अनुभव है। यहां हर खिलाड़ी ने टी-20 के 200 नहीं तो 150 मैच तो खेले ही हैं, जो उन्हें हर बार एक बड़ी उपलब्धि देने के लिए पर्याप्त है, इसलिए मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत आगामी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा। "

भारतीय बल्लेबाज ने कहा, '' अगर भारत को विश्व कप में आगे बढ़ने के तरीके खोजने हैं तो यहां बहुत सारे प्रमुख खिलाड़ी हैं। मैं खास तौर पर हार्दिक पांड्या का नाम लेना चाहूंगा जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। हर बार जब वह आते हैं तो उनके पास एक काम होता है। वह चुटकियों में खेल को दूर ले जाने की क्षमता रखते हैं जो यह दर्शाता है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। यही नहीं वह गेंद के साथ भी बहुत अच्छे और उपयोगी हैं। वह 85-87 मील प्रति घंटे पर गेंदबाजी कर सकते हैं और कई बार वह मिश्रण करते हुए धीमी गति की गेंदें भी करते हैं।"

दिनेश ने कहा, '' हार्दिक ने समय के साथ-साथ अपनी बुद्धिमता दिखाई है। वह अच्छे से चीजों को भांपते हैं। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो धीमी विकेटों पर बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर सकते हैं और यह उनकी एक ताकत है। मैं एक गन फील्डर के रूप में भी उनका इंतजार कर रहा हूं। हमारे पास टीम में कुछ अच्छे फील्डर मौजूद हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत ओवरऑल अच्छा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT