Novak Djokovic
Novak Djokovic abc
खेल

नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से बाहर, महिला अधिकारी को लगी थी गेंद

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। रविवार को हुए यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में एक महिला अधिकारी को गेंद लगने के कारण दुनिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया है। नोवाक जोकोविच से यह बड़ी गलती मैच के दाैरान हुई, बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके लिए खेद जताया और माफी भी मांगी। जोकोविच ने इस घटना को काफी दुखद और गलत कहा है।

नियमों के मुताबिक पाए गए दोषी

जोकोविच के बारे में अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। ग्रैंड स्लैम में यह नियम है कि कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे अयोग्य करार दिया जाता है। मैच रेफरी ने जोकोविच को इसके लिए दोषी पाया है।

नियमों के मुताबिक यूएस ओपन के प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने में जोकोविच को जो राशि मिलेगी, उसमें जुर्माने के तौर पर कटौती भी होगी। जोकोविच की इस गलती के लिए उनकी रैंकिंग प्वॉइंट भी घटा दी जाएगी। बता दें नोवाक जोकोविच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं, लेकिन महिला अधिकारी को गेंद से हिट करने के कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।जोकोविच को यूएस ओपन का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इस घटना ने सारे समीकरण बदल दिए।

कैसे हुई यह गलती

जोकोविच ओपनिंग सेट लेने में असफल रहने और सर्विस ड्रॉप के बाद निराश हो रहे थे और 5-6 से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्होंने एक गेंद को कोर्ट की बैक पर काफी तेजी से मारा, जिससे महिला लाइन जज को चोट पहुंची। इसके तुरंत बाद उन्होंने टूर्नामेंट रेफरी से माफी मांगी और खड़े हो गए। पाब्लो कार्रेनो बुस्टा क्वार्टरफाइनल में चले गए हैं। रोजर फेडरर और राफेल नडाल इस साल पहले ही यूएस ओपन से हट गए थे। जब यह घटना हुई जोकोविच के साथ खेल रहे कार्रेनो बुस्टा पहले सेट में 6-5 से आगे थे, बाद में जोकोविच अयोग्य करार दिए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT