NZvIND: भारत को मिली शर्मनाक हार, विराट कोहली ने बताई वजह
NZvIND: भारत को मिली शर्मनाक हार, विराट कोहली ने बताई वजह Social Media
खेल

NZvIND: भारत को मिली शर्मनाक हार, विराट कोहली ने बताई वजह

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम यह मैच 10 विकेट से हार गई है। मैच की दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और 191 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में भारत 165 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। दोनों ही पारियों में खराब प्रदर्शन कर भारतीय टीम को टेस्ट इतिहास में पिछले 7 सालों में विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

चौथे दिन भी भारत का शर्मनाक प्रदर्शन

चौथे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे जरा भी ना टिक सकी। भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 29 रन बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए, केवल सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक लगाते हुए 58 रनों की पारी खेली, बाकी सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। भारत 191 रनों पर ऑल आउट हो गया और भारत को 10 विकेटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

शानदार रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 5 विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट निकाले, दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया और कुल मिलाकर दोनों गेंदबाजों ने 9 विकेट लिए, अन्य गेंदबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम को भी एक विकेट हासिल हुआ। इस मैच में कुल 9 विकेट लेने वाले टिम साउदी को "मैन ऑफ द मैच" का खिताब दिया गया।

विराट कोहली ने बताई हार की वजह

भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने हार की वजह बताई है

हमें इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने लड़ाई नहीं की, हम कीवी टीम के सामने 220- 230 का लक्ष्य रखते तो बेहतर होता। भारतीय टीम अगले मैच में वापसी करेगी। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन न्यूजीलैंड के आखिरी तीन बल्लेबाजों ने 120 रन बनाकर हमें मैच से अलग कर दिया।
विराट कोहली, कप्तान, भारत

पृथ्वी शाह के बारे में भी बोले कोहली

पृथ्वी शॉ दोनों ही पारियों में सस्ते में आउट हो गए। उनका बचाव करते हुए विराट कोहली ने कहा कि, घर के बाहर उन्होंने कम ही टेस्ट मैच खेले हैं। वह नेचुरल स्ट्रोक प्लेयर हैं वह जल्दी विदेशी सरजमीं पर रन बनाने की नई राह बना लेंगे।

जीत के बाद न्यूजीलैंड कप्तान ने कहा

टीम इंडिया बेहतरीन है उनके खिलाफ जीत हासिल करना बड़ी बात है।
केन विलियमसन, कप्तान, न्यूजीलैंड

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT