न्यूजीलैंड गेंदबाज नील वैगनर ने दी भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती
न्यूजीलैंड गेंदबाज नील वैगनर ने दी भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती Social Media
खेल

न्यूजीलैंड गेंदबाज नील वैगनर ने दी भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती दी है। वैगनर पहले टेस्ट मैच में पारिवारिक गतिविधि की वजह से नहीं जुड़ सके थे। उन्होंने कुछ दिन पूर्व पहले बच्चे को जन्म दिया था। जिसके चलते वह पत्नी और बच्चे की देखभाल में लगे थे। दूसरे टेस्ट में वैगनर भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी दे रहे हैं। नील का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना पूरी तरह तय है। दूसरा टेस्ट हेगली ओवल में खेला जाएगा, जहां उन्होंने कहा कि, भारतीय खिलाड़ियों को चीन म्यूजिक का सामना करना होगा।

भारतीय बल्लेबाजों को हुई थी पहले टेस्ट में परेशानी

भारतीय बल्लेबाजों को पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की उछाल भरी पिचों पर खेलने में काफी परेशानी हुई और वह सस्ते में पवेलियन लौट गए। भारतीय बल्लेबाजों को शॉट पिच गेंदों का सामना करना पड़ा, जिससे वह काफी परेशान हुए।

हम शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी वही रणनीति अपनाएंगे। निश्चित तौर पर उनके लिए न्यूजीलैंड में खेलना मुश्किल होगा, जहां अधिक उछाल और तेजी है। भारतीय सरजमीं पर तेजी और उछाल नहीं होता इसलिए, यहां खेलना अलग है।
नील वैगनर, गेंदबाज़, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड की तरह वैगनर का भी मानना है कि भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ेगी और भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी से परेशान करेगी।

उम्मीद है कि हम उन पर शिकंजा कसने में सफल होंगे और उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसा हमने पहले टेस्ट में किया। अगर हम दबाव बना कर रख पाते हैं, तो इससे हम खुद के लिए काम आसान कर सकते हैं।
गैरी स्टीड, कोच, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
कई दफा जब आप विदेशी सरजमीं पर दौरा कर रहे होते हैं तो आपको परिस्थितियों से तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता है। जिसमें आपको एक या दो मैच का समय लग सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन कर वापसी भी कर सकती है।
नील वैगनर, गेंदबाज़, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT