भालू के जानलेवा हमले से बचे इल्या मेदवेदेव (Ilya Medvedev) को अब सर्जरी से गुजरना होगा। -सांकेतिक चित्र
भालू के जानलेवा हमले से बचे इल्या मेदवेदेव (Ilya Medvedev) को अब सर्जरी से गुजरना होगा। -सांकेतिक चित्र Neelesh Singh Thakur – RE
खेल

युवा इल्या को ओलंपियन ईगोर मेखोन्त्सेव (Egor Mekhontsev) ने बताया असली हीरो

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स

  • आंखों का तारा बना युवा मुक्बेबाज

  • ओलंपिक गोल्ड विनर ने बताया असली हीरो

  • भालू के जानलेवा हमले से बचा रूसी बॉक्सर

  • अब चेहरे की पुनर्निर्माण सर्जरी से गुजरना होगा

राज एक्सप्रेस। रूस के युवा बॉक्सर इल्या मेदवेदेव (Ilya Medvedev) के जीवट साहस और हार न मानने के जज्बे की दुनिया भर में जमकर सराहना हो रही है। इल्या के दृढ़ विश्वास और संकट में भी जी-जान लगाकर लड़ने का कारनामा है ही कुछ ऐसा कि; रूस के ओलंपिक गोल्ड विनर बॉक्सर ईगोर मेखोन्त्सेव (Egor Mekhontsev) भी सराहना करने से खुद को रोक नहीं सके।

रूस के 24 वर्षीय मुक्केबाज (Boxer) ने आखिर जीवन-मृत्यु के बीच जारी जंग में बाजी मार ली है। युवा मुक्केबाज इल्या मेदवेदेव (Ilya Medvedev) को अक्टूबर माह में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया था।

भालू ने किया था हमला - मेदवेदेव, और उनके दोस्त पर रूस के टूमेन क्षेत्र में एक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस घातक हमले में रूसी बॉक्सर इल्या मेदवेदेव (Ilya Medvedev) को भीषण चोटें आई थीं। भालू के हमले के दौरान लगी चोटों के कारण वह बाद में कोमा में रहे। हालांकि इस प्राणघातक हमले में इल्या के दोस्त व्याचेस्लाव 'स्लाव' डुडनिक की जान चली गई।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

भालू से नहीं मानी हार - भालू के अचानक हुए हमले में दोस्त के प्राण गंवाने पर भी रूस के बॉक्सर इल्या मेदवेदेव (Ilya Medvedev) ने हार नहीं मानी और खुद के प्राणों की रक्षा करने के लिए उनको भालू को मौत के घाट उतारना पड़ा।

भालू से हुई भिड़ंत के बाद इल्या मेदवेदेव के वार से भालू की पकड़ ढीली पड़ती गई और उसने युवा बॉक्सर को छोड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने चोटिल बॉक्सर को अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उपचार के बाद वे स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने इस जीवट लड़ाई के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उनके मुताबिक 24 वर्षीय मुक्केबाज ने उल्लेखनीय रूप से साहस का परिचय दिया और चाकू से वार कर भालू को मौत के घाट उतार दिया।

हमले के बाद पहली बार दिखे - मछली पकड़ने के दौरान भालू के हमले में गंभीर घायल इल्या मेदवेदेव की सेहत में अब सुधार है। युवा मुक्केबाज युवा मुक्केबाज भालू के जानलेवा हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो उनको बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। सभी शुभचिंतक उन्हें वास्तविक जिंदगी का असली नायक करार दे रहे हैं।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर ने की तारीफ - ओलंपिक 2012 के स्वर्ण पदक विजेता ईगोर मेखोन्त्सेव (Egor Mekhontsev) ने भी इल्या मेदवेदेव (Ilya Medvedev) के साहस की जमकर सराहना की है। उन्होंने इल्या को रियल लाइफ हीरो करार दिया है।

मेखोन्त्सेव ने दुर्घटना के बाद की इल्या मेदवेदेव की एक तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में इल्या मेदवेदेव के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान स्पष्ट नजर आ रहे हैं। गोल्ड मेडलिस्ट मेखोन्त्सेव ने स्पष्ट किया है कि इल्या मेदवेदेव चेहरे में आई चोटों के निशान को मिटाने के लिए जरूरी चिकित्सा सर्जरी से गुजरने के लिए तैयार हैं।

ईगोर_मेखोन्त्सेव और आर्थर के बीच असली हीरो इल्या मेदवेदेव।

चेहरे की पुनर्निर्माण सर्जरी - बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय बॉक्सर पर भालू का हमला अत्यंत दुर्बल करने वाला था। हमले की वजह से आईं चोटों के कारण युवा मुक्केबाज को दवाओं से प्रेरित कोमा में रखना पड़ा। अस्पताल में चले ईलाज के बाद चोटिल बॉक्सर अब स्वस्थ है अब उसके चेहरे की पुनर्निर्माण सर्जरी की जाएगी।

गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर ईगोर मेखोन्त्सेव ने उम्मीद जताई है कि; एक बात पक्की है, इल्या मेदवेदेव के जीवन और करियर में अब कई समर्थक होंगे। जबरदस्त दबाव में भी उसने दिखाया कि वह ऊपर उठेगा और लगभग एक निश्चित घातक अनुभव से अपनी रक्षा करेगा।

इल्या मेदवेदेव के अस्पताल में ईलाज के बाद आईं तस्वीरों में नजर आ रहे चोटों के के निशान से पता चलता है कि उनका वास्तविक चेहरा जरूर प्रभावित हुआ है लेकिन मुक्केबाजी बिरादरी से लेकर तमाम खेल जगत में उनकी जीवटता की अलग पहचान भी बनी है। खेल दुनिया के लोगों ने इल्या मेदवेदेव के साहस की सराहना कर उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

डिस्क्लेमर आर्टिकल मीडिया एवं एजेंसी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT