ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तारीख आई सामने, दिसंबर से शुरू होंगे
ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तारीख आई सामने, दिसंबर से शुरू होंगे Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तारीख आई सामने, दिसंबर से शुरू होंगे

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते दुनिया के समस्त खेल आयोजनों को स्थगित करना पड़ा था, इसमें टोक्यो ओलंपिक खेल भी शामिल था, जिसे 1 साल आगे बढ़ाते हुए 2021 में कर दिया गया था। इस आयोजन के क्वालीफायर्स को भी स्थगित करना पड़ा था, लेकिन अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया गया है कि ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन इस साल 1 दिसंबर से शुरू होंगे।

आईओसी ने किया यह फैसला

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए एथलेटिक्स क्वालिफिकेशन को 6 अप्रैल से 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। एथलेटिक्स क्वालिफिकेशन की अवधि अब 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है, आईओसी द्वारा नई तारीखों की घोषणा किए जाने तक क्वालिफिकेशन जारी रहेगा, इस सूचना के मुताबिक आईओसी ने 1 दिसंबर से एथलेटिक्स के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय ले लिया है।

जिन खिलाड़ियों ने पहले ही क्वालीफाई किया, उनका क्या

इस आयोजन में जो खिलाड़ी पहले से ही क्वालीफाई कर चुके हैं, उनके लिए खुशखबरी है, आईओसी के मुताबिक वह ओलंपिक में भाग ले पाएंगे, उनके साथ वह खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलेंगे जो बढ़ी हुई अवधि में क्वालिफिकेशन प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। इस जानकारी में बताया गया कि 50 किलोमीटर पैदल चाल और मैराथन के लिए क्वालिफिकेशन 31 मई 2021 को जबकि बाकी की बची हुई स्पर्धा के लिए 29 जून को क्वालिफिकेशन खत्म हो जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT