बीसीसीआई का निर्देश, रिद्धिमान साहा नहीं खेल सकते रणजी मुकाबला
बीसीसीआई का निर्देश, रिद्धिमान साहा नहीं खेल सकते रणजी मुकाबला  Social Media
खेल

बीसीसीआई का निर्देश, रिद्धिमान साहा नहीं खेल सकते रणजी मुकाबला

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बीसीसीआई (BCCI) ने अगले रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए मना किया है। भारत को फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में खेलनी है। इसी वजह से बीसीसीआई ने एहतियात बरतते हुए यह फैसला लिया है।

35 वर्षीय रिद्धिमान साहा को पिछले वर्ष नवंबर में बांग्लादेश से डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट आई थी और वह फिलहाल चोट से ठीक हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल ने मंगलवार को हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हैदराबाद को 303 रनों से मात दी है।

बंगाल के कोच ने दी जानकारी

बंगाल टीम के कोच अरुण लाल ने इस मैच के बाद रिद्धिमान साहा के बारे में बताया कि वह दिल्ली के खिलाफ होने वाले अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा इसकी वजह यह है कि बीसीसीआई ने रिद्धिमान को खेलने से मना किया है।

यह रिद्धिमान के लिए सही फैसला है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर फरवरी से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान ईशांत शर्मा चोटिल होकर बाहर हुए थे

इससे पहले 2 दिन पूर्व इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर होना पड़ा है और अब बीसीसीआई ने एहतियात बरतते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलने से मना किया है। इशांत शर्मा की चोट काफी गहरी थी। जिसकी वजह से उन्हें 6 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह मिली है।

बीसीसीआई के इस निर्देश से यह साफ हो जाता है, कि टेस्ट टीम में रिद्धिमान साहा को वह तवज्जो देना चाहते हैं। टेस्ट टीम का ऐलान फ़िलहाल नहीं किया गया है और जल्दी ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT