पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद इरफान का मौत की अफवाह पर खुलासा
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद इरफान का मौत की अफवाह पर खुलासा Social Media
खेल

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद इरफान का मौत की अफवाह पर खुलासा

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान तब परेशान हो गए जब उन्हें लेकर कार एक्सीडेंट में उनकी मौत की अफवाह फैलने लगी थी। उन्होंने इसे लेकर बाद में जानकारी दी कि यह सिर्फ अफवाह थी और वह बिल्कुल ठीक है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मौत की अफवाह उड़ाई गई थी, बल्कि वह पूरी तरह कुशल है।

सोशल मीडिया पर दी मोहम्मद इरफान ने जानकारी

मौत की अफवाह उड़ने के बाद रविवार को मोहम्मद इरफान ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि, सोशल मीडिया पर कार एक्सीडेंट में मेरी मौत की फर्जी खबर चल रही है, इससे मेरे परिवार और दोस्तों को बहुत दुख पहुंचा। इसके बाद से लोग लगातार मुझसे फोन पर बात कर रहे हैं, लोगों से गुजारिश है कि वह ऐसी बातों को फैलाने से परहेज करें, ऐसा कोई एक्सीडेंट ही नहीं हुआ है और हम ठीक हैं।

आपको बता दें कि 38 वर्षीय इरफान ने साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।वह पाकिस्तान के लिए अब तक 4 टेस्ट मैच और 60 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने T20 में भी 22 मुकाबले खेले हैं, सभी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में इरफान ने 10 विकेट, वनडे क्रिकेट में 83 और टी-20 में 16 विकेट हासिल किए हैं। अपने ऊंचा कद के लिए मशहूर मोहम्मद इरफान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबे खिलाड़ी हैं। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद इरफान का कद 7 फीट1 इंच लंबा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT