झूलन के नाम पर ईडन गार्डन में स्टैंड का नाम रखने की योजना : सीएबी
झूलन के नाम पर ईडन गार्डन में स्टैंड का नाम रखने की योजना : सीएबी Social Media
खेल

झूलन गोस्वामी के नाम पर ईडन गार्डन में स्टैंड का नाम रखने की योजना : सीएबी

News Agency

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शनिवार को कहा कि वह 'चकदाह एक्सप्रेस' झूलन गोस्वामी के नाम पर ईडन गार्डन में एक स्टैंड का नाम रखने की योजना बना रहा है और आवश्यक अनुमति के लिए भारतीय सेना से संपर्क करेगा। महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज गोस्वामी ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद अपने 19 साल लंबे करियर पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला लिया है। सीएबी ने गोस्वामी के सम्मान में उनके आखिरी मैच का प्रसारण दक्षिण कोलकाता में 170 युवा महिला क्रिकेटरों, सीएबी सदस्यों और पदाधिकारियों के सामने करने का निर्णय लिया।

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कार्यक्रम स्थल पर कहा, हम ईडन गार्डन में एक स्टैंड का नाम झूलन गोस्वामी के नाम पर रखने की योजना बना रहे हैं। वह एक विशेष क्रिकेटर हैं और दिग्गजों के साथ रहने की हकदार हैं। हम आवश्यक अनुमति के लिए सेना से संपर्क करेंगे। हम वार्षिक दिवस पर उनके लिए विशेष सम्मान की भी योजना बना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ईडन गार्डन के संरक्षण अधिकार सेना के पास हैं। डालमिया ने कहा, कैब में हम महिला क्रिकेट को समान महत्व देते हैं और इसलिए हम कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को देखते हैं। वे निश्चित रूप से झूलन की उपलब्धियों से प्रेरित हैं। उन्होंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, हम उन्हें महिला आईपीएल में खेलते देखना पसंद करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT